Ind vs Eng 2021: Buttler considered it an honor to play in front of Virat Kohli | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-25 122

Virat Kohli appeared very aggressive in this entire series between India and England. However, Virat Kohli has always been an aggressive captain and due to this the rest of the team also starts playing in a very aggressive manner. Now reacting to this style of Virat Kohli, England wicket-keeper batsman Jos Buttler said that it is a privilege to play against a batsman and captain like Virat Kohli. Earlier, former England captain Nasser Hussain had also praised Virat.

भारत और इंग्लैंड के बीच इस पूरी ही सीरीज़ में विराट कोहली काफी आक्रामक दिखाई दिए थे। हालाँकि, विराट कोहली हमेशा से ही एक आक्रामक कप्तान रहे है और इसकी वजह से बाकी टीम भी काफी आक्रामक अंदाज़ में खेलना शुरू कर देती है। अब विराट कोहली के इसी अंदाज़ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर ने कहा की विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ और कप्तान के खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात है। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी विराट की तारीफ की थी।

#IndvsEng2021 #ViratKohli #JosButtler